आप टोटका करें स्वयं के लाभ के लिए न की दूसरों को को कष्ट देने के लिए ! यह सत्य है तंत्र मार्ग में सफल हुआ साधक ऐसी गड़बड़ी उत्त्पन्न कर सकता है ! इसलिए हर किसी को उनकी साधना करने का अधिकार नहीं दिया गया है ! वह तो एक विशेष मनोभूमि के व्यक्तियों के लिए सिमित क्षेत्र में उपयोग होने वाला, उसका सार्वजनिक प्रकाशन नहीं किया जाता ! तंत्र भी अधिकार सम्पन्न मनोभूमि वाले विशेष व्यक्तिओं का घर है , उसमे हर व्यक्ति का प्रवेश नहीं है ! इसलिए उसे नियत सीमा तक रखने के लिए गुप्त रखा गया है ! तंत्र का विषय गोपनीय है , इसलिए तंत्रग्रंथों में ऐसी अनेकानेक साधनाएँ प्राप्त होती है , जिनमे धन, संतान, स्त्री, यश, आरोग्य, पद प्राप्ति, रोग निवारण, शत्रु नाश, पाप नाश, वशीकरण आदि वर्णन है और साधनाओं का एक अंश ही बताया गया है ! परन्तु यह भली प्रकार से स्मरण रखना चाहिए की इन संक्षिप्त संकेतों के पीछे एक भरी विधि विधान है और वह पुस्तकों में नहीं वरन अनुभवी साधना सम्पन्न तांत्रिकों से प्राप्त होता है !